गहराता हुआ अँधेरा
बढ़ता हुआ सन्नाटा
बैचेनी का समंद्र
अज्ञान का बवंडर
कभी तो थमेगा
साहिल से टकराती लहरें
रेत भरे किनारों को
बार बार थपेड़ते जगाते
एक ही बात समझाती हैं
जब फासले बहुत बढ़ जाते हैं
और मीलों दूर कि लहर किनारे
आ नहीं पाती
तब लहर लहर से टकरा कर
अपना पैगाम किनारे तक
है भिजवाती
लहरों से लहरों का टकराना
दूर की लहर का किनारे न पहुँच पाना
कभी तो थमेगा
बढ़ता हुआ सन्नाटा
बैचेनी का समंद्र
अज्ञान का बवंडर
कभी तो थमेगा
साहिल से टकराती लहरें
रेत भरे किनारों को
बार बार थपेड़ते जगाते
एक ही बात समझाती हैं
जब फासले बहुत बढ़ जाते हैं
और मीलों दूर कि लहर किनारे
आ नहीं पाती
तब लहर लहर से टकरा कर
अपना पैगाम किनारे तक
है भिजवाती
लहरों से लहरों का टकराना
दूर की लहर का किनारे न पहुँच पाना
कभी तो थमेगा
उम्मीद ही सहारा है।
ReplyDeleteदिल से दिल के बढ़ते फ़ासले,
हर पल होती तकरारें,
कभी तो थमेंगी...
रात ढलती है जैसे,
वैसे ही निराशा का परचम,
सुबह की लाली में,
हौले-हौले झुकेगा।
:)
Wow, amazing work. Loved the words and the flow.
ReplyDeletewah sir...bahut khoob
ReplyDelete