Saturday, November 30, 2013
Monday, November 25, 2013
Sunday, November 24, 2013
कभी तो थमेगा
गहराता हुआ अँधेरा
बढ़ता हुआ सन्नाटा
बैचेनी का समंद्र
अज्ञान का बवंडर
कभी तो थमेगा
साहिल से टकराती लहरें
रेत भरे किनारों को
बार बार थपेड़ते जगाते
एक ही बात समझाती हैं
जब फासले बहुत बढ़ जाते हैं
और मीलों दूर कि लहर किनारे
आ नहीं पाती
तब लहर लहर से टकरा कर
अपना पैगाम किनारे तक
है भिजवाती
लहरों से लहरों का टकराना
दूर की लहर का किनारे न पहुँच पाना
कभी तो थमेगा
बढ़ता हुआ सन्नाटा
बैचेनी का समंद्र
अज्ञान का बवंडर
कभी तो थमेगा
साहिल से टकराती लहरें
रेत भरे किनारों को
बार बार थपेड़ते जगाते
एक ही बात समझाती हैं
जब फासले बहुत बढ़ जाते हैं
और मीलों दूर कि लहर किनारे
आ नहीं पाती
तब लहर लहर से टकरा कर
अपना पैगाम किनारे तक
है भिजवाती
लहरों से लहरों का टकराना
दूर की लहर का किनारे न पहुँच पाना
कभी तो थमेगा
वक़्त तो लगता है
पतंग कटने के बाद डोर लपेटने में
बारिश के बाद फसल समेटने मे
ख़ामोशी के माहौल से निबटने में
बहते पानी को अंजुली भरने में
वक़्त तो लगता है
दूरियां फासलों में नहीं दिलों में होती हैं
ये समझने में वक़्त तो लगता है
बारिश के बाद फसल समेटने मे
ख़ामोशी के माहौल से निबटने में
बहते पानी को अंजुली भरने में
वक़्त तो लगता है
दूरियां फासलों में नहीं दिलों में होती हैं
ये समझने में वक़्त तो लगता है
Sunday, November 10, 2013
Haiku: Chakravyuh
Abhimanyu dared to enter in without knowing the way out
Kuarvas strategy was not to let in any other among Pandavas
away fighting Arjuna got 38 missed calls in 10 mins! He wondered what was going on.
Kuarvas strategy was not to let in any other among Pandavas
away fighting Arjuna got 38 missed calls in 10 mins! He wondered what was going on.
Subscribe to:
Posts (Atom)