Mirage-jagjit singh [LegacyTitleID: 12061573] | First to Review on Amazon India This 1996 Release Is An Evergreen Pick |
There are 8 numbers in the album Mirage that was released in 1996 by HMV. The album has evergreen hits like - "Dushman ko bhi seene se lagana nahin bhoole", "Ek Brahaman ne kaha hai", "Mai na Hindu na Musalman", Zindagi se badi saza hi nahi" and so on. Overall a must to listen album from the Ghazal King Jagjit Singh. |
Tuesday, December 31, 2013
Micro Review: Music Album: Mirage by Jagjit Singh: An Evergreen Pick
Music Album Micro Review: Live With Jagjit Singh: Lovely Ghazals For Introspection And Insight
This album titled as "Live With Jagjit Singh" from HMV is a dual disc product having 16 beautiful numbers. Most of the numbers it carries are all time hits from Jagjit Singh. The opening number is a killer - "Aadmi aadmi ko kya dega". And so are the rest of 15 numbers in this dual disc album. Go grab it... Rated 5.0 out of 5.0 |
Monday, December 30, 2013
Friday, December 13, 2013
Thursday, December 12, 2013
Saturday, November 30, 2013
Monday, November 25, 2013
Sunday, November 24, 2013
कभी तो थमेगा
गहराता हुआ अँधेरा
बढ़ता हुआ सन्नाटा
बैचेनी का समंद्र
अज्ञान का बवंडर
कभी तो थमेगा
साहिल से टकराती लहरें
रेत भरे किनारों को
बार बार थपेड़ते जगाते
एक ही बात समझाती हैं
जब फासले बहुत बढ़ जाते हैं
और मीलों दूर कि लहर किनारे
आ नहीं पाती
तब लहर लहर से टकरा कर
अपना पैगाम किनारे तक
है भिजवाती
लहरों से लहरों का टकराना
दूर की लहर का किनारे न पहुँच पाना
कभी तो थमेगा
बढ़ता हुआ सन्नाटा
बैचेनी का समंद्र
अज्ञान का बवंडर
कभी तो थमेगा
साहिल से टकराती लहरें
रेत भरे किनारों को
बार बार थपेड़ते जगाते
एक ही बात समझाती हैं
जब फासले बहुत बढ़ जाते हैं
और मीलों दूर कि लहर किनारे
आ नहीं पाती
तब लहर लहर से टकरा कर
अपना पैगाम किनारे तक
है भिजवाती
लहरों से लहरों का टकराना
दूर की लहर का किनारे न पहुँच पाना
कभी तो थमेगा
वक़्त तो लगता है
पतंग कटने के बाद डोर लपेटने में
बारिश के बाद फसल समेटने मे
ख़ामोशी के माहौल से निबटने में
बहते पानी को अंजुली भरने में
वक़्त तो लगता है
दूरियां फासलों में नहीं दिलों में होती हैं
ये समझने में वक़्त तो लगता है
बारिश के बाद फसल समेटने मे
ख़ामोशी के माहौल से निबटने में
बहते पानी को अंजुली भरने में
वक़्त तो लगता है
दूरियां फासलों में नहीं दिलों में होती हैं
ये समझने में वक़्त तो लगता है
Sunday, November 10, 2013
Haiku: Chakravyuh
Abhimanyu dared to enter in without knowing the way out
Kuarvas strategy was not to let in any other among Pandavas
away fighting Arjuna got 38 missed calls in 10 mins! He wondered what was going on.
Kuarvas strategy was not to let in any other among Pandavas
away fighting Arjuna got 38 missed calls in 10 mins! He wondered what was going on.
Sunday, September 15, 2013
हाइकू: महाभारत
काली नियत की बेल दुर्योधन की जब बढती गयी लाल पीले शकुनि की शै पर,
पांडवों के श्वेत आचरण और कृष्ण के पीताम्बर व्यवहार से
अपनी ही जड़ों सहित धूमिल हो गयी ।
This post is a part of Write Over the Weekend, an initiative for Indian Bloggers by BlogAdda
This post is a part of Write Over the Weekend, an initiative for Indian Bloggers by BlogAdda
Subscribe to:
Posts (Atom)